"खुशियाँ " कार्यक्रम
"खुशियाँ " कार्यक्रम के अंतर्गत आप अपना या किसी परिवार जन का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, या कोई भी यादगार पल असहाय, जरूरतमंद बच्चो के साथ मानना चाहते है तो आप परोपकार संस्था से सम्पर्क करिये। आपकी सारी व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी। कर के देखिये एक अलग ही खुशी मिलेगी आपको और बच्चो को भी। 🙏🙏🙏🙏🙏
