Our Objective

"खुशियाँ " कार्यक्रम

"खुशियाँ " कार्यक्रम के अंतर्गत आप अपना या किसी परिवार जन का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, या कोई भी यादगार पल असहाय, जरूरतमंद बच्चो के साथ मानना चाहते है तो आप परोपकार संस्था से सम्पर्क करिये। आपकी सारी व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी। कर के देखिये एक अलग ही खुशी मिलेगी आपको और बच्चो को भी। 🙏🙏🙏🙏🙏

"हरियाली"

"हरियाली"   - परोपकार जन कल्याण सेवा समिति  एक और कार्यक्रम संचालित कर रही है जिसके अंतर्गत आप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करना चाहते है तो हमसे सम्पर्क करे और नि:शुल्क पेड़ पौधे प्राप्त करे।

"मदद- एक प्रयास" कार्यक्रम

"मदद- एक प्रयास" कार्यक्रम के अंतर्गत यदि आप समाज सेवा करना चाहते है और समय का आभाव है और आपकी कही दुकान है या किसी को जानते है जो इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहता है तो संस्था उन लोगो को एक गुल्लक प्रदान करेगी जिसे आप अपनी दुकान या कही भी रख सकते है जिसमे लोग अपना सहयोग डाले और फिर उस धन को किसी जरूरतमन्द् की मदद मे लगाया जायेगा। हमसे सम्पर्क करे।🙏🙏🙏🙏🙏

"अपना घरौंदा" कार्यक्रम

"अपना घरौंदा"- परोपकार जन कल्याण सेवा समिति लाई है  "अपना घरौंदा" कार्यक्रम जिसके अंतर्गत आप गौरैया चिड़िया के संरक्षण करने के लिए "बर्ड हाउस" निशुल्क प्राप्त कर सकते है। जिसे आप अपने घर छत या बगीचे मे लगा कर गौरैया बचा सकते है । आज ही आवेदन कर सकते है। या सम्पर्क कर सकते है। धन्यवाद । 🙏🙏🙏🙏🙏